Bodybuilder Ramniwas Malik Interview|रामनिवास मलिक बॉडी बिल्डिंग में कैसे बनें विश्व चैंपियन

2022-06-04 18

#RamNiwasMalik #BodyBuilder #Interview
Panipat के Nangal Khedi Village के RamNiwas Malik ने कभी नहीं सोचा था कि वह Body building में World Championships बन जाएंगे। किसान पिता Chandram Malik का सपना था का बेटा Haryana Style Kabaddi का स्टार रेडर बने और परिवार का नाम रोशन करे। पिता के बताए रास्ते पर चलते हुए रामनिवास ने कबड्डी खेलना शुरू किया और जिला स्तर पर सफलता भी हासिल की। फिर खेलते हुए चोट लगी। इस घटना से वह टूट गए थे। तब पिता ने हौसला दिया। कुछ दिन तक आराम किया और दोस्तों ने Body Building को अपनाने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। विश्व, एशिया में स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ उन्होंने पांच बार मिस्टर इंडिया का खिताब जीता।